चौबेपुर/वाराणसी/संसद वाणी
मारकण्डेय ग्रुप ऑफ आईटीआई के तत्वावधान में चल रहे दस दिवसीय अंतरविद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के सातवें दिन क्रिकेट मैच का क्वार्टर मुकाबला हुआ जिसमे इलेक्ट्रीशियन द्वितीय वर्ष की टीम विजेता घोषित हुई। विजेता टीम की खिलाड़ियों को समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा। आज के कार्यक्रम के अतिथिगण जय प्रकाश पांडेय, लक्ष्मण सिंह, प्रियांशु मिश्रा, सोनू सेठ, लक्ष्मण जायसवाल, मतिंद्र कुमार पांडेय, रणविजय सिंह, मणिकांत पाण्डेय, विवेक सिंह, सर्वेश पांडेय, पिंकू पांडेय, राजकुमार दुबे, अवनीश यादव व दर्शकों का स्वागत निदेशक अपूर्व कुमार तिवारी ने किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज मौर्या व दिशा निर्देशन वकील यादव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मारकण्डेय आई०टी०आई० के संथापक अरुण कुमार तिवारी ने किया।