आजमगढ़/संसद वाणी
संवाददाता:-राकेश वर्मा
विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन के लिए कल 30 तारीख को चुनाव होने हैं। जिसे लेकर जनपद आजमगढ़ में जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को लेकर अंतिम रूप दिया गया है। जनपद आजमगढ़ में कुल 33140 मतदाता हैं। चुनाव को संपन्न कराने के लिए कुल 27 मतदान केंद्र क्रमशः 22 ब्लॉक, 3 विद्यालय, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत पर मतदान बनाये गये हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु 22 प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, 99 उपनिरीक्षक, 27 मुख्य आरक्षी, 416 आरक्षी, 76 महिला आरक्षी, 76 होमगार्ड, 76 चौकीदार, 15.0 सेक्शन पीएससी को लगाया गया है।

गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 को लेकर कल पूर्वान्ह 8 बजे से सायं 4 तक मतदेय स्थलों पर मतदान सम्पन्न होगा। जिले में उत्तर प्रदेश राज्य के कर्मचारी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के बोनाफाइड मतदाता है, उनको अपना मताधिकार का प्रयोग करने हेतु मतदान दिवस कल 30 जनवरी को विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत किये जाने के निर्देश निर्गत किए गये है। बता दें कि जनपद में मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जिले में 38 मतदेय स्थल बनाए गये हैं। चुनाव को संपन्न कराने के लिए 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 12 जोनल मजिस्ट्रेट व 4 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के साथ प्रत्येक मतदेय पर पर्याप्त फोर्स रहेगी। आज मतदान स्थल पर पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया।