9.4 C
Munich
Thursday, June 8, 2023

संदिग्ध परिस्थिति में अधेड़ की मौत परिजनों में मचा कोहराम

Must read

एसीपी रोहनिया सहित घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम कर रही जांच पड़ताल

बीते एक माह पूर्व मायके गई थी पत्नी गांव गई थी मां घर के इकलौते पुत्र की मौत की खबर सुनते ही घर पहुंची मां

रोहनिया/संसद वाणी

संवाददाता:-कमलेश गुप्ता

थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी भदवर अंतर्गत मडाव अशर्फी नगर फेस वन में गुरुवार को 40 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थिति में कमरे में मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के मुताबिक उपरोक्त गांव निवासी सत्येंद्र कुमार सिंह पुत्र अमरजीत सिंह मूल रूप से आजमगढ़ के रहने वाले है,जो रोहनिया क्षेत्र के मडाव अशर्फी नगर फेस वन में भूमि लेकर मकान बनाकर रहते थे बीते एक माह पूर्व पत्नी प्रियंका देवी अपने मायके वाराणसी के पहड़िया गयी थी और एक सप्ताह पूर्व माँ प्रेमलता पैतृक गाँव आजमगढ़ गयी हुई थी।मृतक सत्येंद्र कुमार सिंह घर पर अकेले रह रहा था,पड़ोसियों द्वारा बताया गया की दो दिनों से सत्येंद्र घर के बाहर नही दिखाई दिया था जिस पर बर्तन धोने वाली महिला को बुलाकर पूछा गया तो वह नही बता सकी और सभी के साथ घर पर जाकर देखा तो सत्येंद्र बेड सहित टेबल पर लटका पड़ा था,बेड तकिया सहित जमीन पर खून गिरा हुआ था।तत्काल पड़ोसियों ने घटना की सूचना रोहनिया पुलिस को दी,सूचना मिलते ही एसीपी रोहनिया विदूष सक्सेना, प्रभारी निरीक्षक रोहनिया उपेंद्र सिंह सहित फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुँच जाँच पड़ताल में जुटी,घटना की सूचना मिलते ही मृतक की माँ प्रेमलता व पत्नी प्रियंका घर पहुँची और दहाड़े मारकर रोने लगी,मृतक माँ-बाप का एकलौता पुत्र था,मृतक के पास एक पाँच वर्षीय पुत्र सार्थक है।पुलिस घटना स्थल पर पहुँच जाँच पड़ताल में जुटी है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article