ओ पी श्रीवास्तव
चंदौली/संसदवाणी
चंदौली : जनपद चंदौली के बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत टांडा कला के पीपा पुल के समीप आज गंगा नदी में युवक – युवती का उतराया हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक – युवती के हाथ आपस में बंधे हुए हैं। मौके पर भारी संख्या में उमड़ी भीड़ की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई है। बहरहाल, पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकालकर शिनाख्त में जुटी है।
जानकारी के अनुसार गंगा किनारे गए कुछ लोगों ने पीपा पुल के समीप दो लाश उतराया देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना फैलते ही मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों की सूचना पर मारूफपुर चौकी प्रभारी भारी फोर्स के साथ पहुंच गए। वहीं सूचना पर सकलडीहा क्षेत्राधिकारी राजेश राय भी दलबल के साथ पहुंच गए। पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकाला तो दोनों के हाथ आपस में बांधे मिले। पुलिस युवक – युवती की शिनाख्त में जुटी है।


सीओ सकलडीहा राजेश राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने जैसा मामला समझ में आ रहा है। दोनों एक दूसरे का हाथ बांधकर गंगा में कूदकर आत्महत्या करने का कृत्य हो सकता है। शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। शवों को बाहर निकाल कर शिनाख्त की जा रही है। आसपास के इलाकों के थानों से लापता लोगों के बाबत सूचनाएं एकत्र की जा रही है। हालांकि खबर लिखे जाने तक दोनों के शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।