संवाददाता:- दीपू तिवारी सोनभद्र
गुरमा-सोनभद्र चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार आज सुबह एक महिला प्रसव से पिड़ित लगभग 8 बजे मारकुंडी स्वास्थ्य केंद्र पर कराहती हुई पहुंची थी। मौके पर उपस्थित एनम सुनीता विश्वकर्मा ने अपने कुशल अनुभव और सहयोगी महिलाओं के साथ महिला को प्रसव कुशलतापूर्वक कराया। जिसमें पहला बच्चा स्वस्थ सुंदर होने के बाद दुसरा बच्चा विचित्र पैदा होने से महिलाओं में कौतूहल का विषय बन गया। जिसकी चर्चा आग की तरह आसपास के क्षेत्रों में फैलने के साथ देखने वालों की भीड़ लगने लगी। समय की नकाजत को देखते हुए महिला के परिजनों ने बच्चों लेकर अपने घर वापस चलें गये। प्रसव पिड़ित महिला चांदनी पत्नी अफसर निवासी करतुहा, पोस्ट सिंगरौली, जिला सिंगरौली, मध्यप्रदेश बताया गया। जो महिला अपने मैके गुरमा नगर पंचायत वार्ड 9 मल्लु कुरेशी के घर आई थी। परिजनों ने बताया कि घर आने के बाद विचित्र बालक की मौत हो गई जिसकी अंतिम संस्कार कर दिया गया।