मुम्बई: लश्कर-ए-खालसा (Lashkar-E-Khalsa) ने पहले भी अपनी आतंकी गतिविधियां बढ़ाई हैं। हमारे सूत्रों से पुष्टि होने पर पता चला कि पंजाब बीजेपी से जुड़े कई नेताओं को भी खालिस्तानी आतंकियों ने धमकी दी है. आज सुबह एक खालिस्तानी आतंकवादी ने व्हाट्सएप के जरिए बीजेपी युवा मोर्चा (BJP Yuva Morcha) के अध्यक्ष तजिंदर सिंह तिवाना (Tajinder Singh Tiwana) को जान से मारने की धमकी भी दी है.
इस मैसेज में न सिर्फ तजिंदर बल्कि उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है। लश्कर-ए-खालसा का प्रवक्ता होने का दावा करने वाले संदीप सिंह (Sandeep Singh) द्वारा लिखे गए संदेश में उन्होंने उल्लेख किया है, “बीजेपी छोड़ दो वरना तुम्हें और तुम्हारे परिवार को कुत्ते की तरह मार दिया जाएगा”
पंजाबी भाषा का अनुवाद करने पर पता चला कि इस संदेश में यह भी लिखा है कि, “मुख्यमंत्री के घर से एक बम मिला था, अब मिलिट्री बेस के पास एक और बम रखा गया है”
इन धमकियों के बाद मलाड पश्चिम स्थित तिवाना के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इतना ही नहीं, संदीप ने यह भी धमकी दी है कि भारतीय सेना के साथ-साथ भाजपा और आरएसएस के कई मंत्री लश्कर ए खालसा के रडार पर हैं।
मीडिया से खास बातचीत में तजिंदर सिंह तिवाना ने कहा, “हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जी के नेतृत्व में भारत दुनिया का नेतृत्व कर रहा है लेकिन ऐसी देश विरोधी ताकतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के ऐसे बढ़ते रुतबे को नहीं देख पा रही हैं। आज मेरे व्हाट्सअप नंबर पर मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी भरे संदेश और कॉल आए हैं। ये मैसेज लश्कर ए खालसा का प्रवक्ता होने का दावा करने वाले संदीप सिंह खालिस्तानी की ओर से भेजे गए हैं। मैसेज में इस देशद्रोही, हिंदू-विरोधी ने भाजपा नेताओं, आरएसएस के पदाधिकारियों के साथ भारतीय सेना पर हमला करने की धमकी भी दी है।
तजिंदर सिंह तिवाना ने संदीप सिंह को आगे चेतावनी देते हुए कहा, “अपनी आंखें और कान खोलो और मेरी बात ध्यान से सुनो, खालसा की स्थापना हिंदुओं की रक्षा के लिए की गई थी, इसलिए नफरत और आतंकवाद फैलाने के लिए खालसा के नाम को बदनाम करना बंद करो और भारतीय सैनिकों की ओर आंख उठाने से पहले, चीनी सेना का हाल देखिए, आज भी उनमें से ज्यादातर हमारे भारतीय सैनिकों के उस गुस्से का शिकार हैं, जो गलवान में चीनियों को मिला था।

- मैंने आपकी साजिशों के बारे में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को सूचित कर दिया है। जहां तक मेरी और मेरे परिवार की बात है तो मेरे दादाजी ने एक भारतीय नौसेना अधिकारी के रूप में देश की सेवा की है, मैं और मेरे माता-पिता जनसेवा में कार्यरत हैं और पूरी देशभक्ति के साथ अपना काम करते रहेंगे। हम जानते हैं कि आप जैसे देशद्रोहियों से कैसे निपटना है”
- वाहे गुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फतेह।