बड़ागांव/संसद वाणी
क्षेत्र के अनेई बाजार में रविवार को स्वर्णकार समाज भाईचारा सम्मेलन व स्वर्णकार समाज एकता सम्मेलन आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ सत्यनारायण सेठ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार स्वर्णकार प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा मिर्जापुर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में विष्णु दयाल सेठ तथा जितेंद्र सेठ अध्यक्ष स्वर्णकार व्यापार मण्डल थे। मुख्य अतिथि सत्यनारायण सेठ ने अपने संबोधन में समाज में एकता को बल देने की बात कही और कहा कि बिना एकजुट हुए समाज का विकास नहीं हो सकता और ना ही समाज का संगठन मजबूत हो सकता,इसी कडी में विनय वर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया की हम लोगो में एकजुटता होने के कारण समाज उपेक्षा का शिकार बनता है।समाज के विकास के लिए हमें संगठित होना पड़ेगा जिससे हमारे स्वर्णकार समाज की एक पहचान बन सके। कार्यक्रम में आए पूर्वांचल के विभिन्न जनपद से आए स्वर्णकार संघ के पदाधिकारी ने शिरकत की जिसमें चौबेपुर स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष प्रदीप सिंह राजू सोनी फूलपुर अध्यक्ष भानु सेठ पिंडरा अध्यक्ष संदीप सेठ बसनी अध्यक्ष राम सनेही सेठ राजकुमार सेठ आदि लोग मौजूद रहे। जिसमे संयोजक सुक्खू सेठ छेदी सेठ दिनेश सेठ रहे इनके साथ पुर्व प्रधान चौबेपुर मनोज कुमार सेठ संजय सेठ बबलू वर्मा धर्मेंद्र सेठ आशीष सेठ राहुल सेठ प्रदीप सेठ की उपस्थिति रही कार्यक्रम का सफल संचालन सतीश वर्मा ने किया।
