पुलिस से की गई शिकायत, अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं
धमकी देने वालों ने पर्चा चिपकाया
पहले ऑफिस जलाया जाएगा ,फिर तुम्हे गोली मारी जाएगी
चंदौली/संसद वाणी
संवाददाता:- संसद वाणी कार्यालय
जाने-माने सुभाषवादी नेता एवं भारतीय अवाम पार्टी के पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय के ग्राम बरहुली, थाना अलीनगर, जनपद चन्दौली स्थित कार्यालय पर नक्सली स्टाइल में लिखित पर्चा चिपकाया गया कि “पंडित पहले तुम्हारा ऑफिस जलेगा, दूसरा ऑफिस गिरेगा, तीसरा तुम्हे गोली मारा जायेगा, अब यहाँ से भाग जाओ, यह वार्निंग है।“ ऑफिस का ताला तोड़कर कुर्सी और मेज तोड़ दिया गया। 2 हजार रुपये और बर्तन लूट लिया गया।
ओम प्रकाश पाण्डेय लम्बे समय से आतंकियों और नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की विचारधारा से युवाओं को जोड़कर राष्ट्र की मुख्यधारा में ला रहे है, खासकर मुस्लिम युवाओं एवं दलित युवाओं को।


लूट के साथ धमकी वाली पर्ची की सूचना जब ओम प्रकाश पाण्डेय को मिली, तब उन्होंने 112 नं० डायल कर पुलिस बुलाया। फिर अलीनगर थाने में प्रार्थना पत्र दिया और एफआईआर करने का निवेदन किया। अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई। ओम प्रकाश पाण्डेय को मिली धमकी से सुभाषवादियो में गहरी नाराजगी है।
भारतीय अवाम पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष दीदी नजमा परवीन ने ओम प्रकाश पाण्डेय को तत्काल सुरक्षा देने की मांग की। कहा कि इस संदर्भ में अपर पुलिस महानिदेशक से मुलाकात कर घटना से अवगत कराएंगे।