वाराणसी/संसद वाणी
संवाददाता संसद वाणी कार्यालय
राष्ट्रीय समता पार्टी के संयोजक शशिप्रताप सिंह ने कहा कि 11 जुलाई को रासपा को उदय हुआ और सुभस्मा का अस्त होने लगा कल 100 से ज्यादा लोगो ने सी पी निषाद के नेतृत्व में सुभस्मा से इस्तीफा दिया फिर विक्षिप्त हुए प्रवक्ता अरुण राजभर
रासपा इन लोगो का अहंकार जल्द चूर करेंगे जिस तरह इनलोगो का दिमांग खराब हो रहा आने वाले समय मे और भी लोग टूटेंगे और सुभस्मा खत्म होगी एक प्रवक्ता सबको भिखारी और भिखमंगा कह रहा रहा है बाप ओमप्रकाश राजभर सभी अपने कार्यकर्ताओं को लोडर कहते है मैं दावे के साथ कहता हूं कि जल्द ही पुर्वांचल में एक बड़ा धरा हमारे सम्पर्क है जिसका बम जल्दी फोरेंगे। जिस तरह निषाद कश्यप अर्कवंशी यादव भुमिहार समाज को भिखमंगा और भिखारी कहते आ रहे है राष्ट्रीय प्रवक्ता सुभस्मा अरुण राजभर,