पिंडरा/संसद वाणी
मॉडल इंग्लिश प्राइमरी स्कूल फूलपुर के 50 छात्र-छात्राओं को अटल शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत रामनगर किला, संग्रहालय,विश्वसुंदरी पुल, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, ट्रामा सेंटर,नया विश्वनाथ मंदिर,बनारस रेल कारखाना,मृगदाय वन, संग्रहालय, पुरातात्विक अवशेष, धमेख स्तूप, सहित प्रमुख ऐतिहासिक व शैक्षिक व धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया गया।प्रधानाध्यापक डॉ कुँवर पंकज सिंह के अनुरोध पर अपर पुलिस कमिश्नर/डीआईजी संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी 50 बच्चों को सुशासन दिवस के अवसर पर धमेख स्तूप परिसर में आयोजित होने वाले 30 मिनट के गौतम बुद्ध के जीवन पर आधारित लाइट एंड म्यूजिक शो की व्यवस्था उपहार स्वरूप प्रदान की गई, जिसे देखकर बच्चे बहुत भी खुश हुए,और एकस्वर में थैंक यू सर बोलकर आभार ज्ञापित किया।बच्चों ने इस कार्यक्रम को अद्भुत व अविस्मरणीय बताया। भ्रमण कार्यक्रम नेतृत्व के लिए स्वयं प्रधानाध्यपक डॉ कुँवर पंकज सिंह ,स0 अध्यापिका दुर्गेश नंदनी, वीरेन्द्र कुमार इंद्रावती देवी व पुरातन छात्रों के सहयोग से भ्रमण कराया गया।
फूलपुर के छात्रों ने किया ऐतिहासिक स्थल का भ्रमण

- Advertisement -