चोलापुर थाना क्षेत्र के स्कूल से गायब छात्र का 3 दिन बीतने के बाद भी पता नहीं
चोलापुर /संसद वाणी
संवाददाता:-महेश यादव
चोलापुर थाना क्षेत्र के नेहिया गांव में दसवीं का छात्र मुदित दूबे उम्र करीब 15 साल जो कि ठाकुर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में कक्षा दसवीं का छात्र है वह घर से स्कूल जाने के लिए निकला लेकिन स्कूल नहीं पहुंचा परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं अता -पता नहीं चला जिससे परिजन आहत होकर चोलापुर थाने में अभियोग दर्ज करवाया है। कई दिन बीत जाने के बाद छात्र का कहीं अता पता न चलने से परिजनों में तरह-तरह की आशंका से परिजनों का हाल बेहाल है। पुलिस अभी तक को मुदित दुबे को खोजने में विफल रही है ।