मुंह पर गमछा लगाए लोगों पर विशेष ध्यान दें
चौबेपुर/संसद वाणी
स्थानीय थाना परिसर में आज थाना प्रभारी राजीव सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरी की घटना को लेकर बाजार में अपने दुकान और प्रतिष्ठान चला रहे स्वर्णकार समाज के व्यापारियों की एक बैठक बुलाई गई बैठक में थाना प्रभारी ने मौजूद दर्जनों व्यापारियों के समक्ष कहा कि रात्रि गश्त बढ़ाई गई है प्रत्येक व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा,राउट कैमरा लगवाएं तथा क्षेत्र के संदिग्ध गतिविधियों को पुलिस को सूचना दें। साथ ही मुंह पर गमछा लगाए लोगों पर विशेष ध्यान दें
शनिवार को पुलिस ने व्यापारियों और खासकर सराफ कारोबारियों के साथ बैठक की। उनकी सुरक्षा को लेकर रणनाति बनाने के साथ ही उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश देकर उनसे सहयोग भी मांगा गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से काशीनाथ उपाध्याय चौकी प्रभारी कैथी कांस्टेबल योगेंद्र पांडेय, जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल एन पी जायसवाल नन्हे.स्वर्णकार समाज अध्यक्ष चौबेपुर प्रदीप कुमार सोनी राजू सेठ. पुर्व प्रधान चौबेपुर मनोज सेठ बंगाली बाबू सेठ पंचम सेठ शिव कुमार सेठ रमाशंकर मौर्य कल्लू अजित जायसवाल महादेव सेठ उमेश चन्द्र सेठ अजय गुप्ता अकेला जायसवाल प्रिंस चौरसिया सोनू चौरसिया राकेश चौबे अजय बरनवाल बंशी जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।