रोहनिया/संसद वाणी
विगत वर्षो की भारी इस वर्ष भी पंडित कृष्ण देव उपाध्याय राज्य स्तरीय हाकी प्रतियोगिता का आयोजन गंगापुर हाकी एकेडमी के तत्वाधान में गंगापुर इंटर कॉलेज के मैदान पर आज खेला जाएगा जो चार दिवसीय चलेगा
जिसमें प्रदेशभर की 12 टीमें इलाहाबाद, भदोही, गाजीपुर वाराणसी की टीमें गंगापुर एकेडमी, मालवीय स्पोर्ट्स, विवेक अकैडमी, सिगरा स्टेडियम, डी एच ए भदोही, यूपी कॉलेज साईं, वाराणसी हॉस्टल बी यल डब्ल्यू, सुरजीत अकैडमी, सनसिटी अकैडमी, जय हिंद अकैडमी, केंट स्टार, अन्य टीमें प्रतिभाग करेंगे कार्यक्रम की जानकारी गंगापुर एकेडमी के सचिव अवधेश मौर्य ने दिया ।