9.1 C
Munich
Sunday, April 2, 2023

मेडिकल संचालक की हत्या का मामला : पीड़ित परिजनों से मिले सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता, 50 लाख मुआवजे कि मांग, चंदौली पुलिस की कार्यप्रणाली पर दागे सवाल

Must read

पीड़ित परिजनों से मिले सपा के सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव, कहा – चंदौली पुलिस महकमा केवल घटनाओं की लीपापोती में जुटा है, व्यापारियों से जुड़े घटनाओं का अब तक नहीं हुआ खुलासा..

रिपोर्टर: ओ पी श्रीवास्तव

चंदौली/संसदवाणी

चंदौली : जनपद चंदौली में हुए हत्याकांड के बाद प्रशासन पर हत्यारों की गिरफ्तारी के काफी प्रेशर है. मामला व्यापारी वर्ग से जुड़े होने के कारण राजनीतिक रूप भी अख्तियार करता जा रहा है। बता दें कि दवा व्यवसाई की हत्या के मामले में लगातार पक्ष – विपक्ष के स्थानीय जनप्रतिनिधियों का लगातार जमावड़ा पीड़ित परिवार को सांत्वना देने की कड़ी में पहुंच रहा है। इसी कड़ी में आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे. पीड़ित परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. पीड़ित परिवार के लिए 50 लाख मुआवजे की मांग की. वही योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में व्यापारी सुरक्षा व चंदौली पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाए. इन्वेस्टर सम्मिट को झूठ का पुलिंदा बताया. कहा कि कोई एमओयू साइन नहीं हुआ है. सिर्फ एक व्यक्ति को बड़ा बनाने में बीजेपी सरकार लगी है. और आम लोगों के पैसे का बंदरबांट हो रहा है.

बता दे कि चंदौली के वार्ड नंबर- 6 निवासी धीरज गुप्ता को शनिवार रात्रि अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना उस वक्त हुई जब धीरज गुप्ता अपनी दवा की दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे. घटना के बाद आक्रोशित व्यापारियों ने नेशनल हाईवे-2 जाम कर दिया था. चंदौली पुलिस घटना को लेकर छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस द्वारा दावा किया जा रहा है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

पीड़ित परिजनों से मिले सकलडीहा के सपा विधायक…

वहीं सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता के बाद पीड़ित परिजनों से मिलने और उन्हें ढाढस बंधाने की कड़ी में सपा के सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव भी पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए दुख की इस घड़ी में हर कदम पर साथ रहने का ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने डीएम व एसपी से फोन पर वार्ता कर घटना की जांच और हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। कहा कि मृत युवक विशाल के दो छोटे छोटे बच्चे हैं उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए मदद मुहैया की जाए।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि काफी दुखद घटना है। सरकार व्यापारी वर्ग के हितों की बात करती है लेकिन उनकी हिफाजत तक नहीं कर पाती। जनपद में व्यापारियों से जुड़ी यह तीसरी वारदात है लेकिन प्रशासन सिर्फ लीपापोती करती आ रही, घटनाओं का खुलासा तक नहीं कर पाई। कहा कि सरकार को आम आदमी की सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है। इन्वेस्टर समिट मात्र छलावा है, सरकार व्यापारियों को सिर्फ रिझाने का कार्य करती है। कहा कि प्रशासन यदि घटना का अनावरण नही करती है तो मामला सदन में उठाएंगे। इस दौरान चंद्रशेखर यादव, सपा जिलाध्यक्ष समेत स्थानीय सपा नेता उपस्थित रहे।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article