नई दिल्ली : इस साल वनडे विश्व कप अक्टूबर और नवंबर में आयोजित होने के लिए तैयार है। हर खिलाड़ी खुद की जगह पक्की करने के लिए जबरदस्त खेल दिखाने की कोशिश में जुटा हुआ है। वहीं इस बीच भारत के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आर.पी. सिंह ने उन दो तेज भारतीय गेंदबाजों के नाम बनाए जो वनडे विश्व कप में टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में सात विकेट लेकर 2023 की शानदार शुरुआत की है। श्रीलंका के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में, मलिक ने गुवाहाटी में तीन और कोलकाता में दो विकेट लिए। आरपी सिंह को लगता है कि मलिक 50 ओवर के लिए फिर से तैयार होंगे।