पिंडरा/संसद वाणी: पिंडरा के करखियाव स्थित एग्रो पार्क से होकर बहने वाले नाले को अतिक्रमण कर बन्द दिए जाने की शिकायत सपा विधायक ने प्रबन्ध निदेशक से की। सार्वजनिक उपक्रम समिति की लखनऊ में हुई बैठक में समिति के सदस्य के रूप में नामित केराकत विस् क्षेत्र से सपा विधायक तूफानी सरोज ने यूपीएसआईडीसी के प्रबंध निदेशक को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि करखियाव स्थित एग्रो पार्क से होकर नाद नदी में जाकर मिलने वाले नाले को कुछ कम्पनियों द्वारा अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया। जिसके चलते बारिश का पानी नही निकल पाता। जिससे चार गावो में बारिश का पानी गांवों में घुस जाता है। जिसे खोलना अति आवश्यक है।
बताते चलें कि तूफानी सरोज पिंडरा विस् क्षेत्र के करखियाव (कठेरवा) निवासी के है। और पूर्व में सांसद रहते हुए भी यह मुद्दा उठाया था।