9.1 C
Munich
Sunday, April 2, 2023

एसपी द्वारा छात्र एवं छात्राओं को सुरक्षा हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों एवं साइबर अपराध के बारे में किया जागरुक

Must read

सोनभद्र/संसद वाणी
संवाददाता:-संसद वाणी कार्यालय

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट प्रोग्राम के अन्तर्गत पुलिस कार्यालय भ्रमण करने आये राजकीय बालिका हाईस्कूल, पईका थाना चोपन के छात्र एवं छात्राओं को पुलिस के कार्यप्रणाली एवं पुलिस लाइन चुर्क में स्थापित सभी शाखाओं के बारे में जानकारी साझा किया गया। तत्पश्चात उनसे संवाद कर उन्हें महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसे- वुमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने-अपने सीयूजी नम्बरों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया । वर्तमान समय मे हो रहे विभिन्न तरीकों के साइबर अपराधों के बारे में भी जानकारी दी गयी । साथ ही साथ यह भी बताया गया कि अपने आस-पास के लोगों को साइबर अपराधों के बारे में जागरुक करें और उन्हें बतायें कि यदि कोई व्यक्ति साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है तो उसकी सूचना तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 155260/1930/112 व जनपदीय साइबर सेल के सीयूजी 7839857622 पर दें जिससें समय रहते ही अग्रिम कार्रवाई की जा सके ।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article