रेणुकूट/संसद वाणी
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की रेणुकूट शाखा द्वारा रविवार को परमपिता परमात्मा शिव के आध्यात्मिक संदेश को जन-जन पहुंचाने के उद्देश्य से शिवजयंती का आयोजन किया गया। जिसमें भव्य शोभायात्रा एवं आध्यात्मिक झांकी निकालकर ईश्वर की भक्ति से जुड़ने का संदेश दिया गया। शिवापार्क में स्थित सेवा केंद्र पर शिव ध्वजारोहण के पश्चात रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष निशा सिंह एवं ब्रह्मकुमारी संस्था सोनभद्र की मुख्य केंद्र संचालिका बीके सुमन दीदी ने संयुक्त रूप से शिवध्वज एवं हरी झंडी दिखाकर शोभा यात्रा की शुरुआत की। जिसमें संस्था से जुड़े पुरूष सदस्य शिवध्वज एवं महिलाएं सर पर कलश लेकर चलते हुए शिव के जयकारे लगाते रहे। शोभायात्रा में ताजे फूल मालाओं से सजे वाहन पर विशाल शिवलिंग एवं भगवान शिव का रूप धारण किए बालक आकर्षण का केंद्र रहे। शोभा यात्रा केंद्र से शुरू होकर मुख्य चौराहे से होते हुए हिंडालको पेट्रोल पंप से वापस सेवा केंद्र पर समाप्त हुआ। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि शिवजयंती की इस झांकी के माध्यम से लोगों को अपने अंतर्मन में झांककर जीवन में दुख और मूल्यों के पतन के मूल कारण पांच विकारों काम क्रोध लोभ मोह और अहंकार को छोड़कर मानवीय मूल्यों और पवित्रता को जीवन में धारण करने के लिए संदेश दिया गया है। सभ्य समाज के निर्माण के लिए अध्यात्म सबसे सरल मार्ग है। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से मादक द्रव्यों के सेवन से दूर रहने का आवाहन किया। ब्रह्माकुमारी संस्था सोनभद्र की मुख्य केंद्र संचालिका बीके सुमन ने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर गांजा भांग और मद्यपान करने की परंपरा गलत है। वास्तव में वर्तमान समय में ज्योतिबिंदुस्वरूप परमपिता परमात्मा शिव अवतरित होकर मनुष्यत्माओं को जीवन को नर्क बनाने वाले पांच विकारों को छोड़ने का संदेश दे रहे हैं। पूरे जनपद से पधारे संस्था से जुड़े सदस्य सम्मिलित हुए तथा पर्चे इत्यादि का वितरण करके लोगों के जीवन में ईश्वरीय ज्ञान और राज्योग को अपनाकर जीवन को तनाव मुक्त रहने का संदेश दिया। इस झांकी को मूर्त स्वरूप देने में बी के प्रतिभा सीता कविता आशा सुनीता वीरेंद्र कैलाश भानू मनोज मोहन हरिंद्र रामदुलारे ने सक्रिय योगदान दिया।
