वाराणसी/संसद वाणी
जंसा थाना क्षेत्र के भटौली (दयापुर) गांव निवासी मुन्नी देवी रविवार को दोपहर बाद अपने पति रामखेलावन माली के साथ अपने घर पर बैठी थी।इसी दौरान किन्नर के वेशभूषा में एक बिना नंबर प्लेट की होंडा साइन बाइक पर सवार तीन बदमाश पहुंचे जिसमे से एक बाइक पर ही बैठा रहा वही दो बदमाश वृद्ध दंपति के पास पहुंचे और एक ने वृद्ध रामखेलावन को बातों में उलझाया तो दूसरे ने महिला मुन्नी देवी के पास पहुंचकर नेग जोग मांगने लगा वृद्ध महिला ने उसको ₹11 तथा चावल दे दिया और घर में चली गई कुछ देर बाद एक बदमाश घर के अंदर घुस गया और मसाला पीस रही वृद्ध महिला के गले से चेंन नोच लिया । महिला के शोर मचाने पर अगल-बगल के लोग जब तक पहुंचते तब तक तीनो बदमाश भाग निकले वही ग्रामीणों ने अगल-बगल तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला इस मामले में वृद्ध महिला मुन्नी देवी ने जंसा पुलिस को तहरीर दी है। इस मामले में जंसा पुलिस से पूछे जाने पर उन्होंने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है।