वाराणसी/संसद वाणी
राष्ट्रीय समता पार्टी संयोजक शशिप्रताप सिंह ने रासपा कार्यकर्ताओ के साथ अनूप अग्रहरि के नेतृत्व में बाबा भोलेनाथ भारतीयों के आराध्य देव लाखो श्रद्धालु बाबा को जल चढ़ाने पंचकोश की यात्रा के द्वरान श्रद्धलुओं को दवा पानी मलहम पट्टी मीठा की व्यवस्था सेवा किया गया
विवेकपुरम भरलाई शिवपुर में।

प्रमुख रूप से संयोजक राष्ट्रीय समता पार्टी शशिप्रताप सिंह, अनूप अग्रहरि, गुड्डू अग्रहरि, विष्णु प्रकाश जायसवाल, जयनाथ यादव आदि लोग रहे, राष्ट्रीय समता पार्टी के लोग जगह- जगह श्रद्धालुओं के लिये सहयोग में रहें।