आजमगढ़/संसद वाणी
संवाददाता:-राकेश वर्मा
बता दें कि नगर पंचायत स्थित खानपुर फतेह,केशरी चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सब्जी के थोक व फुटकर विक्रेताओं द्वारा सुबह से दोपहर तक अतिक्रमण कर जाम लगाया जा रहा। सुबह से ही भारी व छोटे वाहन सड़क पटरियों पर आड़े तिरछे खड़े करने से घंटों जाम में लोग फंसे रहते हैं, वही विद्यालय के बच्चे और बच्चियां, राहगीर तथा लंबी दूरी तक सफर करने वाले लोग जाम में घंटो फंसे रहते हैं तो वही इमरजेंसी सेवाएं एंबुलेंस ,डायल हंड्रेड की गाड़ियां भी इसी जाम में फंसी रहती है। नगर पंचायत द्वारा पूर्व में भी कई बार सब्जी विक्रेताओं को नोटिस जारी कर सड़क पटरियों से अतिक्रमण खाली करने का आदेश जारी किया गया है बावजूद इसके सब्जी विक्रेताओं की मनमानी से राष्ट्रीय राजमार्ग पर घंटो जाम लगा रहता है।स्थानीय दिलीप सिंह का आरोप है कि इसकी शिकायत उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर तथा अधिशासी अधिकारी को कई बार की गई है लेकिन कार्यवाही ना होने से सब्जी विक्रेताओं द्वारा बराबर जाम लगाया जाता है जिसमें आम जनमानस से लेकर लखनऊ फैजाबाद जाने वाली गाड़ियां भी जांम में फंसी रहती हैं, वही जाम की स्थिति में सड़क पर दुर्घटना भी हो रही है ऐसे में प्रशासनिक लापरवाही के चलते सड़क पटरियों से अतिक्रमण को खाली नहीं कराया जा रहा,जिसकी वजह से सुबह से दोपहर तक जाम की स्थिति बनी रहती है और लोग जाम में घंटो फंसे रहते।
