चौबेपुर/वाराणसी/संसद वाणी
मारकण्डेय ग्रुप ऑफ आईटीआई के तत्वावधान में चल रहे दस दिवसीय अंतरविद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के आठवें दिन आज बुधवार को क्रिकेट मैच का सेमी फाइनल खेला गया जिसके पश्चात फाइनल के लिए जयश्रीमारकण्डेय आईटीआई की इलेक्ट्रीशियन द्वितीय वर्ष व श्री मारकण्डेय आईटीआई की इलेक्ट्रीशियन द्वितीय वर्ष की टीम फाइनल के लिए चयनित हुई। क्रिकेट का फाइनल मुकाबला कल खेला जाएगा। विजेता टीम की खिलाड़ियों को समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा। आज के कार्यक्रम के अतिथिगण पंकज सिंह (क्षेत्रीय मंत्री कर्मचारी संघ, गवर्नमेंट आईटीआई करौदी), बृजेश सिंह, राकेश गुप्ता, राजु सेठ, राहुल सोनी, प्रशांत श्रीवास्तव, सुमंत प्रताप जी, विनोद कुमार चौबे, संजय राय, प्रिंस सिंह, पिंटू सिंह, विक्रांत सिंह, गोपाल यादव दिव्यांग खिलाड़ी, प्रिंस चौरसिया, संदीप चौरसिया, नन्हे जायसवाल, दीपक साहू मेडिकल, रामजी प्रधान गौरा उपरवार, विजय यादव, धर्मेंद्र चौबे, विवेक चौबे व दर्शकों का स्वागत निदेशक अपूर्व कुमार तिवारी ने किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज मौर्या व दिशा निर्देशन राहुल कुमार एवं पारस यादव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मारकण्डेय आईटीआई के संथापक अरुण कुमार तिवारी ने किया।
