सिंधोरा/संसद वाणी
संवाददाता:-विश्वनाथ प्रताप सिंह
पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, उ0प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम के अन्तर्गत जब्तीकरण की कार्यवाही के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन विक्रांत बीर व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन नीरज कुमार पांडेय के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा अमित पांडेय के कुशल नेतृत्व में थाना सिंधोरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0001/2022 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप 1986 थाना चोलापुर कमिश्नरेट-वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त राघवेन्द्र सिंह उर्फ चन्दन सिंह पुत्र नरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम बबियाँव थाना चोलापुर जनपद वाराणसी के द्वारा अपने आपराधिक कृत्यों से अर्जित सम्पत्ति वाहन संख्या UP65 CN 3423 हीरो सुपर स्प्लैण्डर को क्रय किया गया था, जिसकी अनुमानित कीमत 45,000/- रुपये (पैंतालीस हजार रु0) है, को आदेश पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट-वाराणसी के वाद संख्या 289/2023 दिनांक 23.01.2023 के अनुपालन में उपरोक्त वाहन को गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुर्क किये जाने हेतु अभियुक्त राघवेन्द्र सिंह उर्फ चन्दन सिंह उपरोक्त के घर से उक्त आदेश के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए नियमानुसार धारा 41(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत जब्तीकरण की कार्यवाही करते हुए थाना चोलापुर ले जाकर दाखिल कराया गया। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जब्तीकरण करने वाली टीम का विवरण-प्रेम नारायण विश्वकर्मा, प्रभारी निरीक्षक, थाना सिन्धोरा, उ0नि0 आशीष श्रीवास्तव, का0 सत्यम यादव, थाना सिन्धोरा, कमि0 वाराणसी शामिल थे,