पिंडरा/संसद वाणी
डीएम व सीडीओ के निर्देश के क्रम में मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय मंगारी के सभागार में आयोजित बैठक में भुगतान व कार्य मे लापरवाही में आधा दर्जन सचिवों को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी गई। वही विभिन्न कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए गए।
बुधवार को दोपहर 2 बजे हुई बैठक में बीडीओ दीपांकर आर्य की अध्यक्षता में हुई बैठक में सचिवों से गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालयों को कायाकल्प के जरिये सुंदर बनाने के साथ प्रत्येक विद्यालय को चहारदीवारी, दिव्यांग शौचालय, मुख्य द्वार व शौचालय निर्माण का कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव मे स्वच्छता के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने, मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री आवास पूर्ण न करने वाले सचिवों को चेतावनी दी। बीईओ देवीप्रसाद दुबे ने सचिवों से प्रधानाध्यापकों व ग्राम प्रधानो से समन्वय स्थापित कर कायाकल्प के अवशेष कार्य प्राथमिकता के साथ पूरे करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीओ पंचायत अशोक चौबे, एडीओ सहकारिता प्रिंयका मिश्रा, सचिव संतोष मौर्य, राकेश पाल, राजेश टीका, राजेन्द्र कुमार समेत अनेक सचिव रहे।
कायाकल्प व भुगतान में लापरवाही पर सचिवों को मिली फटकार

- Advertisement -