रोहनिया/संसद वाणी
राजातालाब तहसील पर शनिवार को उप जिलाधिकारी राजातालाब गिरीश कुमार द्विवेदी तथा एसीपी अंजनी कुमार राय ने क्षेत्र के आए हुए फरियादियों का शिकायत सुना।संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा,चकरोड,नाली, खड़ंजा,बिजली,पानी,पेंशन सहित सहित कुल 180 शिकायत पत्र मिले।जिसके निस्तारण के लिए उप जिलाधिकारी राजातालाब गिरीश कुमार द्विवेदी ने संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर जल्द से जल्द शिकायत पत्रों का निस्तारण करने का निर्देश दिया अन्यथा उक्त संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी।