रिपोर्टर :-राकेश वर्मा
आजमगढ़/संसद वाणी
उपजिलाधिकारी मेहनगर संत रंजन ने राइस मिल का औचक निरीक्षण किया। बिंद्रा बाजार मार्ग पर स्थित शिव शक्ति राइस मिल पर सीएमआर उठान न होने की शिकायत मिली तत्काल मौके पर उप जिला अधिकारी संत रंजन व मार्केटिंग इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह द्वारा जांच की गई। सभी रजिस्टर चेक किए गए। मिल का सम्बद्धि करण इसी महीने हुआ है। मिल के द्वारा अब तक कोई भी सी एम आर FCI को नहीं भेजा गया है। निर्देशित किया गया है कि कल किसी भी कीमत पर सीएमआर FCI को जरूर लिखा पढ़ी में भेजा जाए, जिससे धान क्रय केंद्रों से धान की खरीद हो सके, उप जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि किसानों को कोई समस्या ना हो यदि किसी किसान को कोई समस्या होगी तो किसी भी हाल में किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा जो दोषी होगा। यह भी अवगत कराया कि मिल प्रतिदिन क्षमता के अनुसार चले जिससे ज्यादा धान की कुटाई हो और ज्यादा से ज्यादा धान किसानों से सरकारी क्रय केंद्रों से खरीदा जा सके। इस मिल पर इससे पहले अभी तक धान क्रय केंद्रों से नहीं खरीदा गया बल्कि सीधा किसानों से धान खरीदा है कल सीएमआर उठने के बाद यहा लगातार धान का क्रय शुरू हो जाएगा, यदि ऐसा नहीं होता तो संबंधित के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी शासन के मंशा के अनुरूप काम करने के लिए निर्देशित किया।