चोलापुर/संसद वाणी
थाना क्षेत्र के चोलापुर में श्री आदित्य नारायण सिंह पब्लिक स्कूल, चोलापुर में सरस्वती पूजा और भारत का 74वां गणतंत्र दिवस बड़ी भव्यता और गर्व के साथ मनाया गया। गाना बजानेवालों की टोली ने अपने दिलो-दिमाग में लहराते तिरंगे की छवि के साथ देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। छात्रों ने अपने अद्भुत नृत्य प्रदर्शन के माध्यम से मातृभूमि के प्रति अपने जुनून और प्रेम के साथ मंच को जीवंत कर दिया। सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस मनाने के लिए एक विशेष सभा का आयोजन किया गया था, जहाँ APS के नन्हें मुन्नों ने इस दिन के महत्व के बारे में जाना, और इस दिन को मनाने के लिए हम क्या करते हैं, और गणतंत्र दिवस परेड के बारे में जानने के लिए बहुत उत्साहित थे।उन्होंने कार्ड बनाए और डांस का लुत्फ उठाया और गणतंत्र दिवस मनाया। सभी ने एकता की भावना को महिमामंडित करने और मनाने में गर्व महसूस किया।अंत में, स्कूल के प्रधानाचार्य श्री संतोष कुमार सिंह ने अपने शिक्षाप्रद शब्दों के साथ सभा को संबोधित किया।”हमारे इस अद्भुत देश में सभी को एक हजार सलाम।”क्या हम इसकी निरंतर समृद्धि और महानता में योगदान दे सकते हैं।हम इस दिन को हमेशा के लिए मनाते रहें।मुख्य अतिथि श्री चंद्रशेखर सिंह विशिष्ट अतिथि राजेश सिंह जिला पंचायत सदस्य अनिल सेठ रविशंकर जायसवाल एवं अरुण पाठक रहे।इस मौके पर विनीत कुमार सिंह सोनू,मनीष कुमार सिंह,रामकुमार यादव,प्रदीप सिंह,संतोष श्रीवास्तव, राहुल पांडेय, सुजीत श्रीवास्तव, कार्तिकेय पेयगुण्डेय,सुजीत सिंह,सीमा सिंह,प्रिया मिश्रा,रोली सिंह,संगीता यादव,अंजना सिंह,संगीता शर्मा,जितेंद्र पाल, अम्बरीष पांडेय,रिंकी सिंह,विक्रांत सिंह,हिमांशु मिश्रा,,जुम्मन अली,रानू श्रीवास्तव, अजय गोस्वामी, तथा अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।विद्यालय की सहायक निदेशिका दिव्या सिंह एवं प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए सभी के प्रति आभार ब्यक्त किया।
