वाराणसी/संसद वाणी
भीषण ठंड व गलन में जनजीवन इस कदर ठिठुर गया है कि भोजन से पहले बदन को ठंड से बचाने की जरूरत है।दिन-दुखियों की सेवा इस परिस्थिति में करने से भगवान की सेवा से कम नहीं होती। उक्त बातें पूज्य भिक्खू चंद्रिमा जी धम्मा लर्निंग सेंटर द्वारा कम्बल वितरण के दौरान छित्तमपुर(चुमुकुनी) की प्रधान सपना सिंह ने कही।प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह ने इसे सेवा के साथ अपना धर्म बताया और 200 असहायों को कम्बल प्रदान की।समारोह में प्रमुख रूप से भिक्खु चंद्रिमा थेरो,अरविंद कुमार मौर्या,विजय कुशवाहा,भिक्खु चन्द्र प्रद्युम,भंते रत्नाकर,भंते ज्ञान रतिक,मनीष सिंह,शिवशंकर यादव रोजगार सेवज व सुरेश यादव उपस्थित रहकर कम्बल वितरण किया।