पिंडरा/संसद वाणी
बाबतपुर स्थित जयपुरिया स्कूल में आयोजित किड्स ओलम्पिक में प्राथमिक विद्यालय सैरागोपालपुर के बच्चों ने विभिन्न स्पर्धाओं में 8 पदक जीतकर ओवर आल चैंपियनशिप की ट्राफी पर कब्जा जमाया। खेल अध्यापक वेदप्रकाश सिंह व सुनील कुमार के नेतृत्व में जयपुरिया बाबतपुर में आयोजित ओपेन कीड्स ओलम्पिक प्रतियोगिता में सैरागोपालपुर के बच्चों ने कुल 4 गोल्ड , 2 सिल्वर व 2 ब्रांच सहित 8 पदकों पर कब्जा किया। जिसमें दो गोल्ड अंकुश यादव ( 100 मीटर 200 मीटर दौड़) आयुष विश्वकर्मा ने एक गोल्ड (100 मीटर दौड़), आर्यन पटेल स्पीकिंग रेस में एक गोल्ड शिवांगी सिंह ने कैरम में एक सिल्वर मेडल, विवेक कुमार 400 मीटर दौड़ में सिल्वर, प्रिया सिंह 100 मीटर दौड़ में ब्रांच मेडल मानसी विश्वकर्मा स्कीपिंग रेस में ब्रांच मेडल प्राप्त किये। प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह ने विद्यालय में बच्चों को सम्मानित किया।
कीड्स ओलम्पिक में सैरागोपालपुर के छात्र ओवरऑल चैम्पियन

- Advertisement -