23.1 C
Munich
Wednesday, May 31, 2023

टैक्टर से कुचलने से छात्रा की मौत, बवाल

Must read

पिंडरा/संसद वाणी

सिंधोरा थाना क्षेत्र के झंझोर स्थित पुलिया के समीप ट्रैक्टर के धक्के स्कूटी से जा रहे भाई जहाँ दूर गिरा वही बहन की उसकी नीचे आने से मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। घटना सोमवार की सुबह साढ़े 8 बजे की बताई जाती है। वही घटना के काफी देर बाद पुलिस पहुँची।
बताया है कि फूलपुर के सराय गांव निवासी ओमप्रकाश पटेल का 16 वर्षीय पुत्र यशवंत अपनी 9 वर्षीय बहन श्वेता पटेल को गंगापुर स्थित एक निजी स्कूल में छोड़ने जा रहा है। तभी झंझोर स्थित पुलिया के समीप राजपुर स्थित एक बिल्डिंग मैटेरियल की बालू लेकर जा रहे ट्रैक्टर से धक्का लग गया। धक्का लगने से भाई यशवन्त इलेक्ट्रिक स्कूटी को लेकर सड़क के पटरी पर जा गिरा और बहन ट्रैक्टर के नीचे आ गई। जिसके कारण उसकी मौके पर मौत हो गई वही भाई को हल्की चोटे आई। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण ट्रैक्टर चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घटना स्थल से थोड़ी दूर पर खड़ी ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया और सड़क जाम कर मुआवजे और गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना पर घटना के एक घण्टे बाद पहुची सिंधोरा पुलिस मूकदर्शक की तरह खड़ी रही और ट्रैक्टर धू-धू कर जलता रहा। घटना के तीन घण्टे बाद फायर बिग्रेड मौके पर पहुची तब जकर आग को बुझाया गया लेकिन दोपहर 12 बजे तक ग्रामीण झंझोर- मंगारी मार्ग पर जाम लगाए रहे। घटना पर एसीपी अमित पांडेय के अलावा अन्य थाने की फोर्स पहुचने पर ग्रामीण शांत हुए। इस दौरान फूलपुर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार, थानाध्यक्ष सिंधोरा प्रेमनारायण विश्वकर्मा समेत अनेक पुलिसकर्मी रहे।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article