वाराणसी/संसद वाणी
आज रोटारैक्ट डिस्ट्रिक्ट 3120 की रोट्रैक्ट क्लब उदयवीर द्वारा आईपीएल के तर्ज पर रोट्रैक्ट प्रीमियर सीजन- 2 बरेका के ग्राउंड पर आयोजित किया गया। इस टूर्नामेंट में गोरखपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर और वाराणसी सहित 6 टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। छ लीग में सबसे ज्यादा जीतने वाली टीमों के बीच में फाइनल गोरखपुर से महाकाल इलेवन और महाकाल इलेवन और वारियर्स इलेवन दोनों गोरखपुर के बीच खेला गया। जिसमें महाकाल इलेवन टीम विजेता बनी। मैन ऑफ़ दी मैच रंजीत गुप्ता महाकाल टीम के बने।
इस टूर्नामेंट के स्पांसर रहें सागर रत्ना रेस्टोरेंट, संवेदना हॉस्पिटल, जे एस रेजीडेंसी, अपैक्स हॉस्पिटल, एम्स मीडिया, सिटीगाइड, श्री बनारस ज्वेलर्स, युवराज ग्रुप, अधिकारी इन्शुरन्स, अर्थ कैफ़े, एनर्जी फर्स्ट, श्री प्रियास, स्ट्रेंथ अप जिम, सीपीसी पावर आदि ने अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रो नीलेश भुवालिका (डी आर यू सी सी), विशिष्ट अतिथि रो अजीत मेहरोत्रा (पूर्व डी आर आर), डी आर आर रोट सचिन उपाध्याय, रो सचिन मिश्रा चार्टर अध्यक्ष रोटरी उदय, रो धीरेन्द्र पाण्डेय, प्रेम दीक्षित अतिथि गण उपस्थित थे। क्रिकेट प्रतियोगिता को सफल बनाने में जिन्होंने अपना विशेष सहयोग दिया हैं गौरव पाठक, संतोष कश्यप, भानू श्रीवास्तव, राजू राजभर, राकेश गुप्ता, कमलेश शुक्ला, आदि का धन्यवाद और प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए प्रतियोगिता के चेयरमैन कुशाग्र मिश्र ने सबका आभार व्यक्त किया।