वाराणसी/संसद वाणी
सेवा कार्य में अग्रणी रोटरी अंतरराष्ट्रीय संस्था रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल अपने सेवा कार्यों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाती रही है, क्लब के सदस्य सेवा कार्यों में अपना भरपूर सहयोग देते हैं, और आज क्लब के द्वारा नव वर्ष में चुनार के किले ऐतिहासिक किले के भ्रमण पर शानदार पिकनिक आयोजन हुआ जिसमें क्लब के 200 सदस्यों ने महिलाओं बच्चों ने भरपूर मनोरंजन गेम स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया कार्यक्रम की, कार्यक्रम संयोजक नीरज अग्रवाल जी रहे, अध्यक्षता मनोज कुमार जाजोदिया ने की
स्वागत सचिव अजीत मेहरोत्रा ने किया, लोकल गाइड द्वारा चुनार किले का इतिहास और भारतीय संस्कृति के बारे में चंद्रकांता की कहानी का वर्णन किया, और सभी सदस्यों ने चुनार किले के रहस्य के उत्सुकता से अपनी जिज्ञासा इतिहास के बारे में जाना, कार्यक्रम संयोजक नीरज अग्रवाल जी ने सभी का धन्यवाद दिया