चौबेपुर/वाराणसी/संसद वाणी
मार्कंडेय ग्रुप ऑफ आईटीआई के तत्वाधान में चल रहे दस दिवसीय अंतरविद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन के कार्यक्रम में आज बतौर मुख्यअतिथि अंतरराष्ट्रीय धाविका नीलू मिश्रा व विशिष्ट अतिथि विनय तिवारी, आलोक पांडेय, प्रदीप सेठ सम्मिलित हुए। सभी अतिथियों का स्वागत संस्थान के निदेशक अपूर्व कुमार तिवारी ने किया। अपने संबोधन में नीलू मिश्रा ने खेलकूद को सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण बताते हुए कहां कि ज्यादातर अधिकारी व अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोग किसी न किसी खेल में बेहतर खिलाड़ी होते है। आज के प्रतियोगिता में 400 मीटर रेस में पहले स्थान पर रोहित प्रसाद, दूसरे स्थान पर विजय बहादुर, तीसरे स्थान पर अभिषेक पाण्डेय, चौथे स्थान पर नवनीत सिंह व पांचवे स्थान पर विकास चौहान रहे। ऊँची कूद में पहले स्थान पर राघव निषाद , दूसरे स्थान पर विशाल यादव व तीसरे स्थान पर राजू रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज मौर्या व दिशा निर्देशन राहुल कुमार ने किया।धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के संथापक अरुण कुमार तिवारी ने किया इस अवसर पर रोहित तिवारी अनुपम तिवारी अजय यादव आदि मौजूद रहे।
