आजमगढ़/संसद वाणी
आजमगढ़ के पुलिस लाइन परिसर में यातायात सड़क सुरक्षा माह की समारोहपूर्वक शुरुआत हुई। इस दौरान उद्घाटन समारोह में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, सीएमओ आइएन तिवारी, आरटीओ आरएन चौधरी समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम 5 जनवरी से शुरू होकर 4 फरवरी 2023 तक चलेगा और इस दौरान लोगों को रोड सेफ्टी के विषय में जानकारी दी जाएगी। जिससे लोग जागरूक हो सके और सड़कों पर चलते समय नियमों का पालन कर अपनी व अन्य लोगों के जान माल की सुरक्षा कर सके इस दौरान पुलिस अधीक्षक और जिला अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूकता रैली को रवाना किया जिसमें एनसीसी के बच्चे हाथों में सड़क सुरक्षा संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियां लिए चल रहे थे वाहनों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र वाहनों पर लगे बैनर और पंपलेट वितरण के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा था इस दौरान कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से आए एनएसएस कैडेट, एनसीसी कैडेट समेत अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। लोगों को बताया गया कि वाहनों को चलाते समय जो भी गाइड लाइन है उसका पालन करें। दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनना जरूरी है। चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाना जरूरी है। बाइक पर तीन सवारी कत्तई ना चले। वाहन अपने निर्धारित बाएं तरफ से ही चले। ओवर स्पीड ना चले। नशे की हालत में वाहन न चलाएं। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें। मानक के अनुरूप वाहन पर नंबर प्लेट लगाएं।

