12 C
Munich
Wednesday, March 29, 2023

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई संपन्न, एडीएम ने एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी को ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने के दिए निर्देश

Must read

ओ पी श्रीवास्तव

चंदौली/संसदवाणी

चंदौली : जनपद चंदौली में जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं दुर्घटनाओं के डाटा पर प्रकाश डालते हुए जनपद के पूर्व चिन्हित ब्लैक स्पॉटों पर सुधारात्मक कार्यवाही को सुनिश्चित करने हेतु अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) द्वारा एन०एच०ए० आई० एवं पी0डब्ल्यू0डी० विभाग को संयुक्त रूप से निर्देशित किया गया। आगामी रोड सेप्टी की बैठक में मुख्य रूप में स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे विद्यालय प्रबन्धन को निर्देशित करे कि विद्यालय में प्रार्थना / पी०टी० कराते समय सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित यातायात नियमों की जानकारी से बच्चों अवगत कराया जाए। इसके अतिरिक्त सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन-प्रथम दल) को निर्देशित किया गया कि जनपद में बिना नम्बर प्लेट के संचालित होने वाली वाहनों के प्रति निरन्तर प्रवर्तन की कार्यवाही करें। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी चन्दौली को निर्देशित किया कि आगामी बैठक में इण्डिया मेडिकल एशो0 (IMA) के साथ समन्वय स्थापित करते हुए एम्बेलेन्स के डाटाबेस को और ज्यादा सुदृढ़ करने का कार्य करेंगे एवं जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्दौली को निर्देशित किया गया कि जनपद के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित होर्डिंग लगाने व विद्यालयों में संचालित होने वाली वाहनें यदि सड़क पर बिना वैध फिटनेस संचालित होती पायी जाए तो उनके विद्यालय की मान्यता रद्द करने का निर्देश दिया गया।
उक्त बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, यातायात निरीक्षक, अधिशासी अभियंता (पी0डब्ल्यू0डी०), प्रभारी एन०एच०ए०आई०. प्रतिनिधि, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रतिनिधि बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जनपद के स्कूलों के प्रबन्धक / प्राचार्य व मोटर यूनियन के अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article