मुसाफिर, मजदूरों, हैकरों को सुबह ठंड में उठानी पड़ती रही दिक्कतें
रोहनिया/संसद वाणी
रोहनिया कोहरे के साथ ही पड़ रही कड़ाके की ठंड के बावजूद ग्रामीण इलाके में कहीं भी अलावा ना जलने से लोगों में आक्रोश है। सुबह मातलदेई व काशीपुर चौराहे से वाराणसी शहर की ओर जाने वाले मुसाफिर, रोजाना काम पर जाने मजदूरों व हैकरों को सुबह ठंड में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। क्षेत्र के मोहनसराय चौराहे के अलावा मिल्की चक रेलवे क्रॉसिंग, मातलदेई, काशीपुर, लाठियां बाईपास, अखरी चौराहा आदि स्थानों पर अलाव जलाने की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई है।
