23.1 C
Munich
Wednesday, May 31, 2023

सीबीएसई बोर्ड की सिटी कोर्डिनेंटर बनी सेंट्रल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य रेखा सिंह

Must read

कम लागत में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का दायित्व सेंट्रल पब्लिक स्कूल ने बखूबी निभाया- अयाज अहमद खाँ

आजमगढ़/संसद वाणी
संवाददाता:-राकेश वर्मा

जाफरपुर स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य रेखा सिंह को सीबीएसई बोर्ड द्वारा सिटी कोर्डिनेंटर बनाया गया है। उन्हें जिले के 67 स्कूलों में बोर्ड के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालने कराने की जिम्मेदारी दी गई। यह जानकारी शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान प्रबंधक अयाज अहमद खां ने दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय को मिली नई जिम्मेदारी से हर्षित हूं। आज से करीब 29 साल पहले दोस्तों के सहयोग से सिविल लाइन में सीपीएस कोचिंग व टाइपिंग सेंटर से शिक्षा के क्षेत्र में काम करना शुरू किया और अच्छे टीचिंग स्टाप व बेहतर मैनेंजमेंट की बदौलत एक बाद एक उपलब्धि हासिल करता गया। मौजूदा दौर में सेंट्रल पब्लिक स्कूल की चार मेन ब्रांच जाफरपुर, मुहम्मदपुर मुबारकपुर व भिमंडी मुंबई में संचालित हो रहे है। उन्होंने बताया कि सीपीएस की थीम रही है कम पैसों में अच्छी शिक्षा देना क्योंकि बड़े तो कही पढ़ लेगें।जिसको एक सेल्समेन की बेटी गार्गी शुक्ला ने साबित किया उसने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों में जिला टाप किया। कम लागत में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना मेहनत का काम है। इस काम को सीपीएस के स्टाप बखूबी निभा रहे है। उन्होंने बताया कि सीपीएस परिवार इस सत्र से छात्राओं को विशेष सुविधा देने जा रही है। मेधावी छात्राओं को पांच हजार रूपए छात्रवृत्ति दी जाएगी।
प्रधानाचार्य रेखा सिंह ने कहा कि विद्यालय में सीबीएसई बोर्ड द्वारा चार दिवसीय आयोजित आईपीएस टेंनिग में 66 प्रधानाचार्य और उनके आईटी स्टाफ लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर नवाज अहमद खां, आजाद अहमद खां, तरन्नुम खां सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article