वाराणसी/संसद वाणी
अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल संपन्न
संवाददाता/ दीपक कुमार सिंह
वाराणसी। बावनबीघा (बनियापुर) स्थित केदार पहलवान व्यायामशाला में स्व. केदार पहलवान की स्मृति में अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल रविवार को संपन्न हुआ।
विराट कुश्ती दंगल में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, रेलवे और सेना के सैकड़ों पहलवानों ने जोर आजमाइश किया।
दीपक डीएलडब्ल्यू व अहरक के पहलवान धीरज की कुश्ती बराबरी पर छूटी। इंदल पहलवान बनियापुर और राहुल पहलवान अजगरा की कुश्ती भी बराबरी पर छूटी। शुभम महनाग व शमशेर चमाव की कुश्ती भी बराबरी पर रही। दंगल में सबसे बडी कुश्ती ग्यारह बार नेशनल में गोल्ड विजेता जोंटी पहलवान गुरु हनुमान अखाड़ा दिल्ली व महान उतर प्रदेश केशरी गोपाल पहलवान डीएलडब्ल्यू की हुई। जिसमें लगातार 15 मिनट के चले रोमांचक मुबारक मुकाबले में अंत में कुश्ती बराबरी पर छूटी। अखाड़ा केदार पहलवान के पहलवान रामजनम ने दिल्ली के पलवान प्रदीप को कालाजंग दाव पर जोरदार पटखनी दी। चमांव के पहलवान बृजेश ने जौनपुर के पहलवान अजय को पटखनी दी। गोरखपुर के पहलवान संदीप यादव ने चंद सेकंड मे ही बनियापुर के चंदन कुमार को कालाजंग दाव से मात दे दिया। बनियापुर के विवेक पहलवान और नयापुरा के सौरभ पहलवान की कुश्ती अत्यंत रोमांचक रवि जो की आखिरी में बराबरी पर छूटी। मुख्य अतिथि पुर्व सांसद रामकिशन यादव व हिंद केशरी लालजी पहलवान रहे। कुश्ती दंगल का संचालन लालजी यादव उर्फ झगडू भईया तथा रामसेवक यादव ने किया। रेफरी शिवधनी पहलवान, सुभाष पहलवान व अशोक पहलवान रहे।