राजातालाब/संसद वाणी
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के राजातालाब पुलिस ने मुकदमे में वांछित तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से लूट की मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त एक अवैध देशी तमंचा 12 बोर व दो जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद,
जनपद वाराणसी के थाना राजातालाब क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 10/09/2022 को रात्रि में पंचकोशी मार्ग कैथापुर गेट के पास से रोहित कुमार पटेल पुत्र चन्द्रबली पटेल निवासी हरसोस प्रताप का पुरा जनपद वाराणसी से मोटरसाइकिल हीरो स्पलैण्डर प्लस UP 65 DY 3715 व मोबाइल फोन OPPO लूट लिया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना राजातालाब पर मु0अ0सं0 0171/22 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया था, पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में डीसीपी गोमती ज़ोन विक्रांत वीर के पर्यवेक्षण में थाना राजातालाब पुलिस द्वारा आज मुखबिर की सूचना व सर्विलांस टीम की मदद से जमुआ तिराहा बंगालीपुर रोड थाना राजातालाब जनपद वाराणसी से अभियुक्तगण 1. शुभम विश्वकर्मा उर्फ विक्की पुत्र रामचरण विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी भिखारीपुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी 2. प्रशांत सिंह उर्फ सोनल सिंह पुत्र सुनील कुमार सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम भिखारीपुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी 3. निखिल सिंह उर्फ नितेश सिंह पुत्र संतोष सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी चौरी बाजार पुरुषोत्तमपुर गांव पोस्ट परसीपुर थाना चौरी जनपद भदोही को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से उपरोक्त लूट की घटना से संबंधित एक अदद मोटर साइकिल, एक मोबाइल फोन OPPO तथा घटना में प्रयुक्त एक अवैध देशी तमंचा 12 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल उ0नि0 ईशचन्द यादव चौकी प्रभारी कस्बा, उ0नि0 पवन कुमार यादव, का0 मुकेश चौधरी, का0 राम प्रसाद, का0 चन्दन सिंह थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।