वाराणसी/संसद वाणी
वाराणसी के पिंडरा ब्लाक अंतर्गत ग्रामसभा नेहिया में जनसुनवाई चौपाल का आयोजन किया गया जिसका आयोजन ग्राम प्रधान पूजा सिंह पत्नी संदीप कुमार सिंह के द्वारा गांव की समस्याओं को सुनने के लिए चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें पिंडरा ब्लॉक से ADO कॉपरेटिव प्रियंका मिश्रा एवं समस्त अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारि उपस्थित रहे। जिसमें मुख्य रुप से गांव के लोगों के द्वारा आवास ना होने व मनरेगा में पूर्व काम करने के बाद भी पैसा ना मिलने और बस्ती में जाने के लिए रास्ते की ज्यादा शिकायतें रही जिसको वहां पर उपस्थित अधिकारियों के सामने मुख्यतः रूप से रखा गया इसको अधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए इस मामले में लोगों को जल्द से जल्द आवास व मनरेगा का बाकी पैसा भी जल्द से जल्द लोगों के खाते में भुगतान करने का आश्वासन दिया। और वहां पर गाव के राजभर बस्ती के लोगे के द्वारा अपने बस्ती मे रास्ता ना होने की भी शिकायतें के उसमे भी उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया जिसमें मुख्य रुप से गाँव के सम्भान्त लोग डा० जेपी सिंह,फौजदार पटेल जी,विनोद सिंह,मनोज सिंह,राम कृष्ण राय समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ती ग्राम पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
