वाराणसी/संसद वाणी
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) भेलूपुर प्रवीण सिंह के नेतृत्व में भेलूपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के महमूरगंज में चल रहे सेक्स रैकेट का रविवार की देर शाम छापेमारी कर भंडाफोड़ किया है पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में चार युवक सहित चार युवतिओं को पकड़ा है, साथ ही वहाँ से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद किया है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भेलूपुर थाना क्षेत्र के महमूरगंज के विश्वनाथपुरी कालोनी में कुछ दिन पहले किराए पर फ्लैट लिया था, जिसमे प्रतिदिन तरह -तरह के लोग आते जाते दिखाई दिए, कॉलोनी के किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना भेलूपुर पुलिस को दी, सूचना मिलने के बाद सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर प्रवीण सिंह के नेतृत्व में भेलूपुर पुलिस ने छापेमारी की जहां से पुलिस ने चार युवको सहित चार युवतिओं को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, पुलिस द्वारा पकड़े गए युवक और युवतियों के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर, संचालक के बारे में पता कर रहा है