*कुछ संदिग्ध लोगो के ऊपर प्रधान ने जानलेवा हमला की जताई आशंका*
*संवाददाता /दीपक कुमार सिंह*
चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर मोहाव बाजार से शनिवार को देर शाम में बाइक लेकर घर लौटते समय प्रधान पति की संदिग्ध वाहन से टकराने पर गंभीर रूप से घायल
जानकारी के अनुसार गोसाईपुर मोहाव प्रधान अनुराधा मौर्या के पति जय प्रकाश मौर्या उर्फ चौधरी उम्र 40 वर्ष अपने बाजार से घर लौटते समय अज्ञान वाहन द्वारा धक्का लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं प्रधान पति के द्वारा आरोप लगाया गया कि कुछ संदिग्ध लोग प्रधान के ऊपर जानलेवा हमला करना चाहते थे जिसके कारण वाहन से धक्का मारते हुए भाग निकले जिसकी सूचना चोलापुर पुलिस को दी गई पुलिस मौके की जांच करा कर कार्रवाई करने बात कही