आजमगढ़/संसद वाणी
संवाददाता:-राकेश वर्मा
जिलाधिकारी कार्यालय पर न्याय की गुहार लगाने आए पीड़ित धर्मराज ने बताया कि हमारे ग्राम पुरसुड़ी तहसील लालगंज ने बताया कि कुछ दबंगों द्वारा गाता आराजी संख्या 288,112 व 464 और पोखरी व ताल गाटा संख्या 107 व 304 पर हमारे गांव के ही कुछ दबंग किस्म के मिलकर मिट्टी पाटकर प्रधान और लेखपाल की मिलीभगत से कब्जा कर लिए हैं जिसकी सूचना हमने तहसील प्रशासन को दिया मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई हम मांग करते हैं कि ग्रामसभा की सरकार की संपत्ति को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए इन लोगों पर कार्यवाही कि जाए।