पिंडरा
माँ व बेटी द्वारा कई दिनों से छोटी छोटी बातों को लेकर आसपास के महिला पुरुषों को आपत्तिजनक टिप्पणी करने व गाली देने से अजीज आये महिलाओं ने ही उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया और दर्जन भर महिला व पुरुष सिंधोरा थाने पर पहुँच कर शिकायत की। पुलिस ने शिकायत व जांच के आधार पर माँ बेटी का चालान कर दिया।
बताया जाता है कि सिंधोरा बाजार निवासिनी महिला सीता देवी व उसकी पुत्री पूजा आये दिन आसपास के लोगों को छोटी बात पर गाली देने के साथ छेड़खानी का आरोप लगा कर किसी को बेइज्जत करना आम बात थी। जिससे अजीज आये लोगों ने बचाव के लिए अपने घरों में सीसीटीवी कैमरे लगवा लिए। रविवार को जब फिर धनन्जय मोदनवाल की पत्नी नीलम को गाली गलौज देने लगी तो पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसकी शिकायत मंगलवार को सिंधोरा थानाध्यक्ष से की। जिसपर उन्होंने महिला सिपाही भेजकर उसे थाना बुलवाया और हकीकत जानने पर उसका शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया।
बताते हैं कि उसके बीच कोई भी पुरूष पहुचता तो संगीन आरोप लगाकर पुलिस से बेइज्जत करा देती थी। लेकिन मंगलवार को सिंधोरा पुलिस के इस कार्रवाई से उक्त महिला से पीड़ित लोगों ने राहत की सांस ली।
गाली देने वाली महिला के खिलाफ पहुचे बाजार के लोग, पुलिस ने किया चालान

- Advertisement -