ओ पी श्रीवास्तव
चंदौली/संसदवाणी
चंदौली : विगत दिनों वाराणसी जिले में अनैतिक देह व्यापार से जुड़े मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। मुखबिर की सटीक सूचना पर लोहता पुलिस ने आज सीमेंट की पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में छापेमारी कर अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त छह पुरुष अभियुक्तों सहित तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया। मौके से 11 मोबाइल,आपत्तिजनक दवाओं के साथ 41651 हजार रूपए बरामद हुए। पुलिस अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बता दें कि इस सेक्स रैकेट के संचालन के जड़ का कनेक्शन चंदौली जिले से भी जुड़ा है। गिरफ्तार अभियुक्तों में तीन युवक मुगलसराय चंदौली के निवासी हैं, जो सेक्स रैकेट के संचालन में अहम भूमिका निभाते थे।
चंदौली से जुड़े हैं सेक्स रैकेट के कनेक्शन…
विदित हो कि सीमेंट की पाइप बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी कर पुलिस ने कुल छह पुरुष अभियुक्तों व तीन महिलाओं को मौके से गिरफ्तार किया है। जिसमें से वाराणसी, बिहार के साथ तीन युवक चंदौली जिले के निवासी हैं। इनमें सोनू जायसवाल निवासी मैनाताली गल्लामंडी मुगलसराय,संदीप जायसवाल काली महाल आनंद नगर एवं प्रेम कुमार सोनकर निवासी कबीरपुर मुगलसराय से हैं। देह व्यापार के इस अनैतिक धंधे के कनेक्शन चंदौली से जुड़ने के बाद महकमें में खलबली मची हुई है। गिरफ्तार मुगलसराय के युवक सेक्स रैकेट संचालन गिरोह के अहम हिस्सा थे और अच्छी खासी रकम लेकर मनवाकिफ लड़कियों का सौदा तय करते थे।