चौबेपुर/संसद वाणी
डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह के निर्देशन व एसीपी सारनाथ अमित कुमार श्रीवात्सव के कुशल नेतृत्व में तथा प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह के कुशल मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तार हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर ने बताया कि परानापुर कंजड बस्ती में अवैध कच्ची शराब का निष्कर्षण किया जाता है जहां से लोग ले जाकर बेचते हैं की सूचना पर उप निरीक्षक सुभाष यादव मय हमराह एवं आबकारी निरीक्षक रमेश यादव क्षेत्र- 2 मय हमराह के कंजड बस्ती परानापुर कंजड में जाकर करीब 5 कुंटल महुए की लहन नष्ट किया गया तथा दो व्यक्ति 1.शक्ति करवल पुत्र मोहित करवल उम्र 26 वर्ष 2.सुनंदन करवल पुत्र जितेंद्र करवल उम्र 20 वर्ष निवासीगण ग्राम पराना पुर थाना चौबेपुर वाराणसी नाजायज कच्ची शराब लेकर रेलवे स्टेशन कादीपुर के सामने पटरी के किनारे भागते हुए पकड़े गए जिनके पास से अलग-अलग 20 – 20 लीटर के कुल 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई l बरामद कच्ची शराब रखने के संबंध में पकड़े गए व्यक्ति से लाइसेंस मांगा गया तो दोनों ही व्यक्ति दिखाने से कासीर रहे दोनों ही अभियुक्त अपनी गलती की माफी मांगते हुए बताया कि अवैध कच्ची शराब बेचकर परिवार का खर्च चलाता हूं दोनों ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही उपरांत मा. न्यायालय भेजा गया