इंजन चोर दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिंधौरा/ संसद वाणी
संवाददाता:-विश्वनाथ प्रताप सिंह
सिंधोरा थाना अंतर्गत पुलिस ने इंजन चोरी के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया पांचू यादव उर्फ अमित यादव पुत्र लालजी निवासी दिन दासपुर थाना सिंधोरा उम्र 20 वर्ष, रितेश गुप्ता पुत्र बेचन गुप्ता निवासी मुनारी थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार किया कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग मिलकर यह इंजन साप्टिंग पुली 2 दिन पहले रात्रि में दिनदासपुर गांव से पंपसेट के कमरे से ताला तोड़कर चोरी किए थे तथा उसे अपनी गाड़ी में लादकर बेचने जा रहे थे सभी आप द्वारा हम को पकड़ लिया गया है गिरफ्तार करने वाली टीम उप निरीक्षक अरविंद कुमार यादव ,उपनिरीक्षक मोहम्मद सुहैल ,हेड कांस्टेबल ज्ञानेश्वर मणि त्रिपाठी, कांस्टेबल आनंद सिंह , विशाल कुमार पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस आगे के विधिक कार्रवाई कर रही है।