9.1 C
Munich
Sunday, April 2, 2023

फूलपुर पुलिस व आबकारी विभाग ने छापेमारी कर पकड़े अवैध शराब बनाने की सामग्री

Must read

एक गिरफ्तार, तीन फरार।

पिंडरा।
फूलपुर व आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध कच्ची शराब बनाने वाले उपकरण के साथ एक अभियुक्त को गुरुवार को देर शाम गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने की सामग्री बरामद की। वही तीन अभियुक्त भाग निकले।
इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण कुमारने बताया कि थाना फूलपुर व आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर जौनपुर वाराणसी हाईवे के किनारे स्थित ग्राम नागापुर में छापा मारकर अभियुक्त वीरेन्द्रनाथ वर्मा पुत्र मुंशीलाल, निवासी असवालपुर को गिरफ्तार किया गया तथा तीन अभियुक्त मौके से भागने में सफल रहे । गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर से अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण 5 ड्रम में 1300 ली0 स्प्रिट, 37 नकली ढक्कन, 61 खाली प्लास्टिक की शीशियां बरामद किया गया। बरामदगी के सम्बन्ध में फूलपुर पुलिस ने धारा 419,420,467,468 भादवि0 व 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आरोपित को शुक्रवार को जेल भेज दिया। वही अभियुक्तों के तलाश में पुलिस जुट गई। आरोपितों के मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है। सूत्रों के मुताबिक काफी दिनों से उक्त अवैध शराब बनाने का काम चल रहा था।
छापामारी करने वाली टीम में कठिराव चौकी इंचार्ज प्रकाश कुमार,
आबकारी टीम से
आबकारी निरीक्षक रमेश यादव, अमित कुमार सिंह, जिलाजीत सिंह, सुधीर कुमार सिंह समेत आबकारी विभाग के सिपाही शामिल रहे।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article