सार्वजनिक जगहों पर बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का स्टीकर चस्पा कर लोगों को जागरूक किया गया।

0
141


संवाददाता राकेश वर्मा

आजमगढ़/संसद वाणी। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर गिरते बाल लिंगानुपात व बाल संरक्षण के जागरूकता के लिए महिला कल्याण अधिकारी प्रीति उपाध्याय एवं वन स्टाप सेन्टर मैनेजर सरिता पाल, डीसी अन्नू सिंह, ममता यादव, पिंकी सिंह, रीना सिंह एवं इन्दु द्वारा रोडवेज बस स्टेशन पर सरकारी/प्राइवेट वाहनों एवं सार्वजनिक भवनों पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का स्टीकर चस्पा कर लोगों को जागरूक किया गया।

इस अवसर पर महिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 18 जनवरी से 24 जनवरी 2023 तक राष्ट्रीय बालिका सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज रोडवेज बस स्टैण्ड से स्टीकर चस्पा कर गिरते बाल लिंगानुपात व बाल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी के साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर, विकास भवन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित सार्वजनिक भवनों एवं कार्यालयों पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का स्टीकर चस्पा कराया जायेगा। उन्होने कहा कि बेटा/बेटी दोनों को समान शिक्षा दें व किसी भी प्रकार का भेदभाव न करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here