चौबेपुर/संसद वाणी
क्षेत्र के चौबेपुर बाजार सहित कैथी सोनबरसा डुबकिया कादीपुर रजवाड़ी धौरहरा मुनारी मे सुबह से बर्फीली हवाओं के चलते लोगों को गलन से राहत नहीं मिली। दिन भर शीत लहर बहने से हालत यह रही कि लोग सर्दी से निजात के लिए तमाम तरह की कोशिश करते दिखे ठण्ड के चलते लोगों ने खुद की लकड़ियां एकत्र कर दिन में अपने घरों मे अलाव लगाकर सर्दी से राहत पाने की कोशिश करनी पड़ी। दुकानदार भी अपनी दुकानों के आगे अलाव जलाकर या हीटर के सामने चिपके दिखाई दिए।और इस मौसम का असर समूचे जनजीवन पर दिखाई दे रहा है। सोमवार को भी यही हाल रहा जब रजाइयों में दुबके लोगों को सुबह उठने पर घना कोहरा दिखाई दिया जिसके कारण वाहनों को लाइटें जलाकर चलना पड़ा।शाम को बाजारों में बनी रहने वाली चहल पहल रात साढे़ साथ बजे से ही गायब होने लगती है और लोग सर्दी से निपटने के लिए घरों में कैद हो जाते हैं।
सुबह से बर्फीली हवाओं के चलते लोगों को गलन से राहत नहीं मिली

- Advertisement -